हमारे बारे में
मानसरोवर नेत्र चिकित्सालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें सम्मिलित हैं चिकित्सकों से परामर्श, विशेष जांचें, दवाएं, चश्मे, कान्टैक्ट लेन्स तथा आंखों के आपरेशन।
अस्पताल में निम्न सुविधाएं उपलब्ध हैंः
कम्प्यूटर से नजर की जांच
नजर की जांच तथा चश्मों के लिए जांच प्रशिक्षित तकनीशियनों के द्वारा कम्प्यूटरीकृत आटो-रिफ्रैक्टरों पर की जाती है ताकि बनने वाले चश्मों से आंखों पर जोर डाले बिना साफ दिखाई दे।
सूक्ष्म विधि से मोतिया का आपरेशन
कोई भर्ती नहीं-कोई इंजेक्शन नहीं-कोई टांके नहीं। इस अस्पताल में सबसे आधुनिक सूक्ष्म चीरे से मोतिया का आपरेशन जिसे ‘फाको-इमल्सीफिकेशन’ कहते हैं किया जा रहा है। इस विधि में जितना संभव हो सकता है उतना सूक्ष्म चीरा लगाया जाता है। हम ‘मुड़ने योग्य’ फाको लेन्स लगाते हैं। आपरेशन के बाद मरीज तुरंत घर जा सकते हैं। कोई पाबंदियां नहीं हैं। वे लगभग सामान्य जीवन तुरंत से प्रारंभ कर सकते हैं। मोतिया के अन्य कम आधुनिक आपरेशन भी उपलब्ध हैं। सभी प्रकार के मोतिया आपरेशनों में परिणाम अति उत्तम होते हैं।
रिफ्रैक्टिव लेजर सर्जरी इकाई ‘सी-लासिक’
लखनऊ में यह पहला आंखों का अस्पताल है जिसमें जापान से आयातित ‘वेव-फ्रान्ट’ तकनीकी वाला अत्याधुनिक ‘एक्साइमर लेजर’ लगा है। चौथी पीढ़ी के इस यंत्र से चश्मे हटाने के लिए ‘वेव-फ्रान्ट निर्देशित तथा अनुकूलित लासिक’ करना संभव हो सका है। ‘वेव-फ्रान्ट निर्देशित लासिक’ लासिक का सबसे आधुनिक रूप है।
काला मोतिया क्लीनिक
- काले मोतिए की जांच के लिए एप्लानेशन टोनोमेट्री, गोनीस्कोपी तथा डिस्क मूल्यांकन
- इस बीमारी की जल्द जांच तथा फालोअप के लिए कम्प्यूटरीकृत आटोमेटिक परमेट्री (आक्टोपस, स्विट्जरलैण्ड)
- न्यून कोण वाले काले मोतिया के मामलों में प्राफाइलैक्टिक एवं थेराप्यूटिक इरिडोटोमी के लिए यग लेजर (नीडेक, जापान)
- विभिन्न प्रकार के काले मोतिया के लिए नवीनतम सूक्ष्म आपरेशन
- विशेष प्रकार के काले मोतिया के उपचार के लिए डायोड लेजर
मेडिकल तथा सर्जिकल रेटिना सर्विस एवं माकुला क्लीनिक
- विभिन्न दशाओं जैसे कि डायबेटिक रेटिनोपैथी, उम्र से संबंधित माकुला क्षरण एवं अन्य विभिन्न वैस्कुलर एवं पीड़ादायक बीमारियों में रेटिना के स्तर को आंकने के लिए डिजिटल फ्लोरसीन तथा इण्डो सियानीन ग्रीन एन्जियोग्राफी (टापकान, जापान)
- डायबेटिक रेटिनोपैथी, ईल्स डिजीज, अन्य प्रालीफरेटिव रेटिनोपैथी एवं रेटिनल डिजेनरेशन, सूराख तथा आंसू जैसी बीमारियों के रेटिनल फोटोकोएगुलेशन के लिए ग्रीन लेजर (इरिडेक्स, अमेरिका)
- उम्र संबंधित माकुलर ह्रास तथा संबंधित दशाओं के मामलों में टी.टी.टी. (ट्रान्स प्यूपिलरी थर्मो-थिरेपी) के लिए डायोड लेजर
- ए.आर.एम.डी. के मामलों के उपयार के लिए फोटो डायनामिक थिरेपी (पी.डी.टी.) एवं एवास्टिन, म्यूकाजेन तथा ल्यूसेन्टिर इन्जेक्शन
- धुंधले माध्यम की उपस्थिति में रेटिना की दशाओं की जांच के लिए बी-स्कैन अल्ट्रासोनोग्राफी
- जांच की नवीनतम मशीन ओ.सी.टी. या आकुलर कोहेरेन्स टोमोग्राफी यहां शीध्र उपलब्ध होगी। यह आंख की विभिन्न दशाओं की जल्द जांच में उपयोगी है एवं देश के बहुत कम अस्पताओं में उपलब्ध है
रेटिना सर्जरी
विभिन्न दशाओं जैसे विट्रियस हैमरेज, रेटिनल डिटैचमेन्ट, डायबेटिक रेटिनोपैथी, माकुलर होल, इपीरेटिनल झिल्ली, गिरी पुतली, इन्ट्रा-आकुलर फारेन बाडी, एन्डोथैलमाइटिस, आदि, के लिए नवीनतम विट्रो-रेटिनल सर्जरी। हमारे पास एलकान, अमेरिका, तथा डी.ओ.आर.सी., हालैण्ड, से आयातित सर्वोत्तम विट्रियस सर्जरी के उपकरण हैं।
भैंगापन तथा आर्थोप्टिक्स क्लीनिक
भैंगापन, एम्प्लायोबिया तथा आकुलर मसल पाल्सी एस्थेनोपिया के आंकलन एवं उपचार के लिए दक्ष तकनीकी लोग तथा उपकरण उपलब्ध हैं। भैंगेपन के आपरेशन नियमित रूप से अति उत्तम परिणामें के साथ किए जाते हैं।
आकुलोप्लास्टी क्लीनिक
इस क्लीनिक में पलकों की बीमारियों की जांच तथा आपरेशन किए जाते हैं जैसे कि गिरी पलकें (टोसिस), अंदर मुड़ी पलकें (एन्ट्रोपियान), बाहर मुड़ी पलकें (एक्टोप्रियान), पलकों के टयूमर, विभिन्न कारणों से निकली हुई आंखें (प्रोटोसिस) तथा इन्ट्राआकुलर एवं आर्बाइटल टयूमर।
आपरेशन थियेटर
आपरेशन थियेटर पूर्ण रूप से सुसज्जित है। इसमें अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं:
- आपरेशन माइक्रोस्कोप ‘विसू 200’, जीस, जर्मनी
- एलरगान, यू.एस.ए.
- एलकान ‘लिगेसी’ फाको मशीन
- विट्रो-रेटिनल मशीनें (एलकान, ग्रीशाबर, यू.एस.ए. तथा डी.ओ.आर.सी, हालैण्ड)